Evans Tries an O-level Summary Class 12 English


Evans Tries an O-level Summary Class 12 English

Evans Tries an O-level Summary In English

In early March, the Secretary of the Examinations Board received a telephonic request from the Governor of the Oxford Prison to create an examination centre in jail for one candidate named Evans. He started night classes in O-Level German last September. He was the only one in the class. The Secretary made other routine enquiries and promised to send all the forms and stuff.

The cell of Evans was turned into the Examination Room. A parson from St. Mary Mags was to work as invigilator. The Governor did not tell the Secretary that ‘Evans the Break’ had already escaped from prison three times. He would have done so from Oxford Prison if there had not been unrest in the maximum security establishments up north.

The Governor of Oxford Prison took personal interest to see that Evans got no chance to escape. One day prior to the examination i.e. On Monday 7 June, Evans’s German teacher shook him by the hand at 8.30 p.m. and wished him good luck. They met in the heavily guarded Recreational Block, just across from D. Wing.

At 8.30, the following morning (Tuesday 8 June), Evans had two visitors—Mr Jackson, the senior prison officer on D. Wing and Mr Stephens a burly, surly-looking man, only recently recruited to the profession. Mr Jackson mockingly addressed Evans as Einstein. Evans’s face was unshaven and he requested Mr Jackson to let him shave himself. Jackson instructed Stephens to make sure that he took his razor out of the cell. Mr Jackson told Evans that he had got half an hour to smarten himself. He asked Evans to take off that filthy looking hat. Evans replied that it had brought him luck in life and requested to be allowed to keep it on during the examination.

At 8.45 the same morning, the Reverend Stuart McLeery left his bachelor flat in Broad Street and stepped out briskly towards Carfax. The temperature was considerably below normal. A long black overcoat and a shallow-crowned clerical hat provided welcome protection from the steady drizzle, which spattered the thick lenses of his spectacles. In his right hand he was carrying a small brown suitcase, which contained all that he would need for his morning duties.

The two-hour examination was scheduled to start at 9.15 a.m. Two small square tables were set opposite each other. Two hard chairs were placed in front of the tables. Jackson told Evans that the Governor himself was going to listen in. Jackson would be watching him like a hawk. He asked Evans to keep his nose clean. Evans nodded. He had his number two handkerchief lying ready on the bunk. Just before leaving his cell, Jackson wished Evans good luck.

In the little lodge just inside the prison’s main gates, the Reverend S. McLeery signed his name neatly in the visitors’ book. From there he walked side by side with a silent prison officer across the exercise yard to D. Wing. Here he was greeted by Jackson. The Wing’s heavy outer door was unlocked, and locked behind them. The same was done to the heavy inner door. McLeery was now to be looked after by Stephens. Jackson murmured if he had got the razor. Stephens nodded.

McLeery followed Stephens to the cell where Evans was kept. Stephens opened the peephole and found Evans completely engrossed in a textbook of elementary German grammar. Stephens took the key from its ring and the cell lock opened.

It was 9.10 a.m. The Governor instructed Jackson to tell Evans of the temporary little precaution. The Governor thought that Evans might try to take advantage of McLeery. Evans had been got rid of any potential weapon. But what about innocent McLeery? He might bring a jack-knife. Evans might hold him a hostage with it. The Governor phoned Jackson who lightly frisked McLeery’s clothes. Then he searched the contents of the suitcase. He was puzzled to find a semi-inflated rubber ring. McLeery explained that he suffered from haemorrhoids when he sat down for a long time. Then he found a paper-knife at the bottom of the case. Very politely, he took it away.

The examination started a bit late. The Governor heard the voices of the invigilator and the examinee. It was now 9.20. Evans objected to the presence of Stephens as it disturbed his concentration. The Governor ordered Jackson to get Stephens out of that cell. Then the examination began. At 9.25, there was a great calm.

At 9.40 a.m. the Examination Board rang through. An Assistant Secretary informed the Governor that there was a correction slip, which the dealing hand had forgotten to place in the examination package. The Governor put him straight through to Mr Jackson in D. Wing. Meanwhile he checked whether the phone call was fake or some signal or secret message. He dialled the number of the Examination Board but heard only the staccato bleeps of a line engaged. Two minutes later the Governor heard some whispered communications in the cell. McLeery was dictating the correction. The Governor had taken German in the sixth form. He remembered all about the agreements of adjectives. Then he received a phone from the Magistrate’s Court. They needed a prison van and a couple of prison officers for a Remand Case.

For the first quarter of an hour Stephens had dutifully peered through the peep-hole at intervals of one minute or so; and after that, every two minutes. At 10.45 a.m. everything was still all right. Evans, with his pen between his lips, sat staring straight in front of him towards the door, seeking some inspiration from somewhere. Opposite him sat McLeery. His hair was amateurishly clipped pretty closely to the scalp.

At 10.50 a.m. the receiver made a short sharp sound. The Governor realised that he had almost forgotten Evans for a few minutes. Evans was asking if he could put a blanket round his shoulders as it was a bit chilly there. McLeery told Evans to be quick about it. At 10.51 a.m. Stephens was surprised to see a grey blanket draped round Evans’s shoulders. He frowned slightly. He looked at the examinee more closely.

At 11.20 a.m. the receiver once more disturbed the silence of the Governor’s office. McLeery informed Evans that only five minutes remained. The examination was almost over now, but something still gnawed away quietly in the Governor’s mind. He reached for the phone once again.

At 11.22 a.m. Jackson shouted along the corridor to Stephens. The Governor wanted to speak with him. Stephens picked up the phone and listened to the rapidly spoken orders. Stephens himself was to accompany McLeery to the main prison gates. He was to make absolutely sure that the door was locked on Evans after McLeery had left the cell.

At 11.25 a.m. the Governor heard the final exchanges. He heard the door clang for the last time. The examination was over. Stephens walked beside McLeery to the main gates. His long black overcoat encouraged the illusion that he had suddenly grown slimmer.

Stephens felt pleased that the Governor had asked him, and not Jackson, to see McLeery off the premises, and the morning had gone pretty well. He re-entered D.Wing and opened the peep-hole of Evans’s cell. He saw a man sprawled in Evans’s chair. The front of his closely cropped, irregularly tufted hair was covered with red blood, which had dripped already through the small black beard. It was now spreading over the white clerical collar and down into the black clerical front.

Stephens shouted wildly for Jackson. The words penetrated McLeery’s ears. He felt for his handkerchief and held it to his bleeding head. He gave a low moan and tried to speak. But his voice became gradually quieter and then stopped. Police and ambulance were called in. McLeery slowly raised himself. He found the German question paper on the table. He told Jackson to get the Governor. He claimed to know where Evan was.

Almost immediately sirens were sounded and the whole prison machinery went into action. Jackson and Stephens supported McLeery on either side. They met the Governor in the prison yard. McLeery drew the Governor’s attention to the German question paper. A photocopied sheet had been super-imposed over its last page. Originally it was blank. The German text was translated. It made an interesting reading. It contained the plan of action.

A police car came to the doors of the prison. Detective Superintendent Carter came out and greeted the Governor. Before the Governor could explain anything, McLeery told the officer to go to Elsfield Way where Evans…. Injured McLeery accompanied the Police. The Governor read the last portion of the German text: ‘From Elsfield Way drive to the Headington roundabouť.

The Governor was angry at Jackson and Stephens. Evans had managed to conceal not only a false beard, a pair of spectacles, a dogcollar and all the rest of his clerical paraphernalia. He also had a weapon with which he hit McLeery across the head. The Governor was still concentrating on the last line of the German text. The word Neugraben’ troubled him. It seemed to be Newbury. He asked his driver to take Jackson and Stephens to St. Aldates Police Station and contact Chief Inspector Bell there. The Governor then went to his office and phoned Bell immediately. Bell promised to get him.

The Governor sat back, and lit a cigarette. It had been a beautifully laid plan. However, it was carelessness of Evans to leave the question paper behind. The Governor hoped to get Evans back with the help of the clues. Superintendent Carter informed him that McLeery had spotted Evans driving off along Elsfield Way, but had lost him at the Headington roundabout. He must have doubled back into the city. The Governor said that he might be on his way to Newbury. He asked Carter if they had managed to get McLeery to hospital all right.

Carter replied that he was in the Radcliffe then. A few minutes later, the Governor rang the Radcliffe and inquired about the parson who came there in their ambulance from Elsfield Way. The Governor was shocked to learn that the fellow had disappeared when the ambulance got there. A quarter of an hour later they found McLeery, securely bound and gagged, in his study in Broad Street. He had been there, he said, since 8.15 a.m. when two men called.

Enquiries in Newbury throughout the afternoon produced nothing. By tea-time everyone in the prison knew what had happened. Evans had impersonated McLerry and stayed in.

After a gentle stroll round the centre of Chipping Norton, Evans returned to the Golden Lion hotel. A smart new hat concealed his hair. His chin was irritatingly sore and red because of the beard that he had to stick with plaster. He gave instructions to the receptionist, smiled at her and went to his room. He was shocked to find the Governor sitting on his narrow bed.

The Governor told Evans that it was useless to try anything. He had got men all round the place. Women, too. Evans was visibly shaken. He confessed that the correction slip had ruined him. Slowly, very slowly, Evans relaxed. He began to talk about the plan. They could fix any hotel. The really important thing was for the phone to ring just before the exam finished. They could get the prison officers out of the way for a couple of minutes.

The correction slip provided the name of the hotel and the exact time the exam started. Evans asked the Governor how did he know which Golden Lion it was. Governor said he used the same method: Index number 313; Centre number 271. The six-figure reference 313/271 lands one bang in the middle of Chipping Norton.

The Governor then asked him about his knowledge of German and how he got all that blood to pour over his head. Evans explained how they had used the little rubber ring for piles for it. They used pig’s blood and mixed 3.8 per cent trisodium citrate to stop it clotting. The Governor shook his head in reluctant admiration. They walked down the stairs. Evans said that he had many friends. Though he had no visitors or letters, he always had his German Teacher. The Governor said he was from the Technical College. Evans seemed to enjoy all this. He asked if they had checked it.

The receptionist told the Governor that the van was outside. A silent prison officer handcuffed the recaptured Evans. Then the two men sat on the back seat of the prison van. Evans said that O-Level Italian classes were coming up next September. The Governor said that perhaps he might not be with them. Evans pondered over it and thought that he wouldn’t.

As the prison van turned right from Chipping Norton on to the Oxford Road, the silent police officer unlocked the handcuffs. He leaned towards the driver and asked him to move on fast. The driver enquired in a broad Scots accent where they should make for. Evans suggested going to Newbury. Evans had the last laugh. He had escaped from prison once again.

Evans Tries an O-level Summary In Hindi

मार्च के प्रारम्भिक भाग में, परीक्षा बोर्ड के सचिव को ऑक्सफोर्ड कारागार के गवर्नर से दूरभाष से प्रार्थना मिली कि वह ईवान्स नामक एक अकेले प्राणी (अभ्यर्थी) के लिए कारावास में एक परीक्षा केन्द्र का सृजन करे। उसने 0-स्तर की जर्मन की रात्रि कक्षाएँ पिछले सितम्बर में आरम्भ की थीं। कक्षा में वह एकमात्र छात्र था। सचिव ने अन्य रस्मी पूछताछ की तथा सभी फार्म एवं सामग्री भेजने का वायदा किया।

ईवान्स की तंग कोठरी को परीक्षा कक्ष में परिवर्तित कर दिया गया। सेन्ट मेरी मैग्स से एक पादरी को निरीक्षक का कार्य करना था। गवर्नर ने सचिव को यह नहीं बताया कि जेल-तोड़ ईवान्स’ पहले ही तीन बार कारागार (जेल) से बच कर निकल चुका था। वह ऑक्सफोर्ड कारागार से भी ऐसा ही कर चुका होता यदि ऊपरी उत्तर के क्षेत्र में अत्यधिक सुरक्षा संस्थानों में बेचैनी (खलबली) न हुई होती।

ऑक्सफोर्ड कारागार के गवर्नर ने यह देखने के लिए व्यक्तिगत रुचि ली कि ईवान्स को बच निकलने का कोई अवसर प्राप्त न हो। परीक्षा से एक दिन पहले, अर्थात् सोमवार 7 जून को, ईवान्स के जर्मन भाषा के शिक्षक ने संध्या 8.30 पर उससे हाथ मिलाया तथा उसको सौभाग्य की कामना की। वे अत्यधिक सुरक्षित मनोरंजन ब्लाक में मिले थे जो D विंग (शाखा) के बिल्कुल सामने था।

अगले दिन (मंगलवार 8 जून) को दो व्यक्ति ईवान्स से भेंट करने आए। वे थे D विंग (शाखा) का वरिष्ठ कारागार अधिकारी मि० जैकसन तथा मि० स्टीफन्स, जोकि एक मोटा-ताजा, उदास-दिखने वाला व्यक्ति था जिसे इस व्यवसाय में हाल ही में भर्ती किया गया था। मि० जैकसन ने खिल्ली उड़ाने के अन्दाज़ में ईवान्स को आइन्सटीन कहकर सम्बोधित किया। ईवान्स के चेहरे पर दाढी नहीं बनी हुई थी तथा उसने मि० जैकसन से प्रार्थना की कि वह उसे दाढ़ी बना लेने दे। जैकसन ने स्टीफन्स को निर्देश दिया कि वह सुनिश्चित कर ले कि वह इसके उस्तरे को कोठरी से बाहर ले जाए। मि० जैकसन ने ईवान्स को बताया कि उसके पास स्वयं को चुस्त बनाने के लिए आधा घंटा ही था। उसने ईवान्स को कहा कि वह अपने सिर से उस गन्दे दिखने वाले टोप को हटा ले। ईवान्स ने उत्तर दिया कि यह उसके जीवन में सौभाग्य लाया था तथा उसने प्रार्थना की कि परीक्षा के दौरान इसे पहने रहने की अनुमति दी जाए।

उसी सबेरे 8.45 पर सम्मान योग्य स्टुअर्ट मकलीअरी ब्रोड स्ट्रीट के अपने अविवाहितों (कुँआरों) वाले फ्लैट से निकला तथा तेज़ी से कारफैक्स की ओर कदम रखे। तापमान सामान्य से अत्यन्त कम था। लम्बे काले ऊपरी कोट तथा कम ऊँची, पर सटी हुई, पादरी वाली टोपी (हैट) ने उसे लगातार हो रही बूंदा-बांदी से स्वागत योग्य सुरक्षा प्रदान की थी जो उसके चश्मे के शीशों पर छितरा रही थी। अपने दायें हाथ में वह एक छोटा भूरा सूटकेस लिए हुए था, जिसमें प्रातःकालीन कर्तव्यों के लिए वह सब कुछ रखा हुआ था जिसकी उसे आवश्यकता पड़ेगी।

दो घन्टे चलने वाली परीक्षा प्रात: 9.15 बजे आरम्भ होने वाली थी। दो छोटी वर्गाकार मेजें एक-दूसरे के सामने लगाई गईं। दो कठोर कुर्सियाँ इन मेजों के सामने रखी गईं। जैकसन ने ईवान्स को बताया कि गवर्नर स्वयं ही (इस कक्ष की) बातचीत सुनेगा। जैकसन एक बाज़ की भाँति उस पर निगरानी रखेगा। उसने ईवान्स को कहा कि वह अपनी नाक साफ रखे। ईवान्स ने स्वीकृति में सिर हिलाया। उसका दो नम्बर का रुमाल शयन-पटरी पर तैयार रखा हुआ था। कोठरी से प्रस्थान करने से थोड़ी देर पहले जैकसन ने ईवान्स को सौभाग्य की कामना की।

कारागार के मुख्य द्वार के तुरन्त भीतर उस छोटे-से कक्ष में आदरणीय एस० मकलीअरी ने भेंटकर्ताओं की पुस्तिका में अत्यन्त सफाई से अपने नाम के हस्ताक्षर किए। वहाँ से वह एक चुप (नि:शब्द) कारागार-अधिकारी के साथ-साथ व्यायाम के प्रांगण से होता हुआ D-विंग (शाखा) तक पहुँचा। यहाँ जैकसन द्वारा उसका अभिवादन किया गया शाखा के भारी बाहरी द्वार का ताला खोला गया तथा उनके भीतर आने के पश्चात बन्द कर दिया गया। यही भीतरी भारी द्वार के साथ किया गया। अब मकलीअरी की देखभाल स्टीफन्स को करनी थी। जैकसन फुसफुसाया कि क्या उसने उस्तरा ले लिया था। स्टीफन्स ने सिर हिलाया।

स्टीफन्स का अनुसरण करते हुए मकलीअरी उस कोठरी तक पहुँचा जहाँ ईवान्स को रखा हुआ था। स्टीफन्स ने झाँकने का सुराख खोला तथा ईवान्स को पूर्ण रूप से प्रारम्भिक जर्मन व्याकरण की पाठ्यपुस्तक में लीन पाया। स्टीफन्स ने छल्ले से चाबी ली तथा कोठरी का द्वार खुल गया।

अब 9 बजकर 10 मिनट प्रातः का समय था। गवर्नर ने जैकसन को निर्देश दिया कि वह ईवान्स को अस्थायी मामूली सावधानी के विषय में बता दे। गवर्नर ने सोचा कि शायद ईवान्स मकलीअरी से लाभ उठाने का प्रयास करे। ईवान्स को तो किसी भी सम्भावित शस्त्र (हथियार) से छुटकारा दिला दिया गया था। किन्तु भोले-भाले मकलीअरी के विषय में क्या? सम्भवतः वह कोई तह किए जाने वाला फल वाला चाकू ले आए। ईवान्स इसी चाकू की मदद से अपनी मुक्ति के लिए उसे कैदी बना ले। गवर्नर ने जैकसन को फोन किया जिसने हल्के से मकलीअरी के वस्त्रों पर तलाशी के लिए हाथ घुमाया। फिर उसने सूटकेस में रखी हुई सामग्री की तलाशी ली। वह रबड़ का कुछ हवा भरा गोलाकर छल्ला देखकर विस्मित हुआ। मकलीअरी ने स्पष्ट किया कि जब वह लम्बे समय तक बैठा रहता था तो उसे खूनी बवासीर हो जाती थी। फिर उसे सूटकेस की तली में कागज काटने का चाकू मिला। अत्यन्त विनम्रता से उसने इसे ले लिया।

परीक्षा थोड़ी देरी से आरम्भ हुई। गवर्नर ने निरीक्षक तथा परीक्षार्थी की आवाजें सुनीं। अब 9 बजकर 20 मिनट हुए थे। ईवान्स ने स्टीफन्से की उपस्थिति पर आपत्ति (ऐतराज) किया क्योंकि वह उसकी एकाग्रता को विचलित (भंग) करता था। गवर्नर ने जैकसन को आदेश दिया कि वह स्टीफन्स को कोठरी से बाहर निकाल ले। फिर परीक्षा आरम्भ हो गई। 9 बजकर 25 मिनट पर अत्यन्त शान्ति थी।

9 बजकर 40 मिनट पर परीक्षा बोर्ड का फोन आया। एक सहायक सचिव ने गवर्नर को सूचित किया कि एक शुद्धि-पर्ची थी, जो सम्बद्ध कर्मचारी परीक्षा के पैकेट में रखना भूल गया था। गवर्नर ने उसे सीधा D-विंग में मि० जैकसन को फोन से मिला दिया। इस बीच उसने यह जाँच की कि फोन कहीं बनावटी अथवा कोई सन्देश अथवा छुपा हुआ सन्देश तो नहीं था। उसने परीक्षा बोर्ड का नम्बर मिलाया किन्तु उसे लाइन व्यस्त होने की प्रत्येक संकेत पर बल दिए छोटी तेज पी-पीं सुनाई दी। दो मिनट बाद गवर्नर ने कोठरी में फुसफुसाहट में बातचीत सुनी। मकलीअरी उस शुद्धि को बोलकर लिखा रहा था। गवर्नर ने भी छठी कक्षा में जर्मन भाषा पढ़ी थी। उसे विशेषणों के (संज्ञा से) सहमति के विषय में सब याद आ गया। फिर उसे दण्डाधिकारी के न्यायालय से फोन आया। उन्हें रिमान्ड के एक मामले में एक जेल की गाड़ी तथा दो-एक जेल अधिकारियों की आवश्यकता थी।

पहले घन्टे के एक-चौथाई भाग में तो स्टीफन्स अत्यन्त कर्तव्य भावना से एक-एक मिनट के अन्तराल पर छिद्र से झाँकता रहा; उसके पश्चात् प्रत्येक दो मिनट पर। 10 बजकर 45 मिनट प्रातः भी प्रत्येक बात ठीक-ठाक थी। अपने होठों के बीच पेन रखे ईवान्स अपने सामने दरवाजे की ओर सीधा ताकता हुआ बैठा था जैसे कि कहीं से किसी प्रेरणा की चाह कर रहा हो। उसके सामने मकलीअरी बैठा हुआ था। उसके बाल किसी के द्वारा अव्यवसायी ढंग से खोपड़ी के अत्यन्त समीप से काटे हुए थे।

10 बजकर 50 मिनट पर रिसीवर ने हल्की-सी तेज़ आवाज़ की। गर्वनर ने महसूस किया कि वह तो कुछ मिनट के लिए ईवान्स को लगभग भूल ही गया था। ईवान्स पूछ रहा था कि क्या वह अपने कन्धे पर कम्बल लपेट सकता था क्योंकि वहाँ काफी ठंड थी। मकलीअरी ने इस विषय में शीघ्रता करने को कहा। 10.51 पर स्टीफन्स को ईवान्स के कन्धों पर भूरा कम्बल लिपटा हुआ देखकर आश्चर्य हुआ। उसने अप्रसन्नता से त्यौरियाँ चढ़ाई। उसने परीक्षार्थी को और समीप से देखा।

11 बजकर 20 मिनट पर रिसीवर ने एक बार फिर गवर्नर के कक्ष की निस्तब्धता भंग की। मकलीअरी ने ईवान्स को बताया कि केवल पाँच मिनट शेष बचे थे। परीक्षा अब लगभग समाप्त हो चुकी थी, किन्तु कुछ बाते अब भी चुपचाप गवर्नर के मन को कचोट रही थी। उसने फोन तक हाथ बढ़ाया।

11 बजकर 22 मिनट पर जैकसन ने गलियारे में से स्टीफन्स को आवाज़ दी। गवर्नर उससे बात करना चाहता था। स्टीफन्स ने फोन उठाया तो शीघ्रता से बोले गए आदेशों को सुना। स्वयं स्टीफन्से को मकलीअरी को कारागार के मुख्य द्वार तक ले जाना था। उसे यह पूर्णतया विश्वसनीय बनाना था कि मकलीअरी के कोठरी छोड़ने के पश्चात ईवान्स के द्वार पर ताला लगा दिया जाए।

11 बजकर 25 मिनट पर गवर्नर ने अन्तिम आदान-प्रदान सुना। उसने अन्तिम बार द्वार को झनझनाते हुए सुना। परीक्षा समाप्त हो गई थी। स्टीफन्स मकलीअरी के साथ चलता हुआ मुख्य द्वार तक पहुँचा। उसके लम्बे काले ऊपरी कोट ने इस भ्रम को प्रोत्साहित किया कि अचानक ही वह कुछ अधिक पतला हो गया है।

स्टीफन्स प्रसन्नता महसूस कर रहा था कि गवर्नर ने उसे, न कि जैकसन को, कहा था कि मकलीअरी को प्रांगण से विदा करे तथा प्रात:काल काफी अच्छा व्यतीत हो गया था। उसने D-विंग में पुनः प्रवेश किया तथा ईवान्स की कोठरी का झाँकने को सुराख खोला। उसने ईवान्स की कुर्सी में एक व्यक्ति को पसरे हुए लेटा पाया। उसके समीप से काटे हुए बालों के अनियमित गुच्छेदार बालों का सामने का भाग लाल रक्त से सना हुआ था, जोकि पहले ही छोटी काली दाढ़ी से टपक रहा था। अब यह पादरी के सफेद कालर पर फैलता हुआ उसे पादरी वाले सामने के काले भाग पर जा रहा था।

स्टीफन्स ने जोर-जोर से जैकसन को पुकारा। ये शब्द मकलीअरी के कानों में भी घुस गए। उसने अपने रुमाल को टटोला तथा इसे रक्त बहते हुए सिर पर लगाया। उसने एक हल्की कराह भरी तथा बोलने का प्रयास किया। किन्तु उसकी आवाज़ क्रमश: अधिक शान्त हो गई तथा फिर रुक गई। पुलिस तथा एम्बुलेन्स को बुलाया गया। मकलीअरी ने धीरे-धीरे स्वयं को खड़ा किया। उसने मेज पर जर्मन प्रश्न-पत्र पाया। उसने जैकसन से गवर्नर से सम्पर्क करने को कहा। उसने दावा किया कि वह जानता था कि ईवान्स कहाँ था।

लगभग तुरन्त साईरन बज उठे तथा कारागार की पूरी व्यवस्था हरकत में आ गई। जैकसन तथा स्टीफन्स ने मकलीअरी को दोनों ओर से सहारा दिया। उसकी गवर्नर से कारागार के प्रांगण में भेंट हुई। मकलीअरी ने गवर्नर का ध्यान जर्मन प्रश्न-पत्र की ओर आकृष्ट किया। इसके अन्तिम पृष्ट पर एक फोटो प्रति ऊपर से लगाई हुई थी। प्रारम्भ में यह खाली था। जर्मन भाषा के लेख को अनुदित किया गया। यह पढ़ने में अत्यन्त आकर्षक था। इसमें कार्रवाई की योजना थी।

पुलिस की एक कार कारागार के द्वार तक आई। जासूसी अधीक्षक कार्टर बाहर निकला तथा उसने गवर्नर का अभिवादन किया। इससे पहले कि गवर्नर कुछ भी स्पष्ट कर सकता, मकलीअरी ने अधिकारी को ऐल्सफील्ड वे ले जाने को कहा जहाँ ईवान्स…। घायल मकलीअरी पुलिस के साथ गया। गवर्नर ने जर्मन लेख का अन्तिम भाग पढ़ा ‘ऐल्सफील्ड वे से हैडिन्गटन के गोल-चक्कर की ओर गाड़ी घुमाओ।…’

गवर्नर को जैकसन एवं स्टीफन्स पर क्रोध आया। ईवान्स न केवल नकली दाढ़ी, एक जोड़ी चश्मा, गोलबन्द होने वाली कालर तथा पादरी का अन्य ताम-झाम छुपाने का प्रबन्ध कर पाया था बल्कि उसके पास एक हथियार भी था जिससे उसने मकलीअरी को सिर पर मारा था। गवर्नर अभी भी जर्मन लेख की अन्तिम पंक्ति पर ध्यान जमाए हुए था। शब्द ‘Neugraben’ उसे कष्ट दे रहा था। यह ‘न्यूबरी’ प्रतीत होता था। उसने अपने चालक को जैकसन तथा स्टीफन्स को सेन्ट एलडेट्स पुलिस थाने ले जाने तथा वहाँ मुख्य निरीक्षक बेल से सम्पर्क करने को कहा। फिर गवर्नर अपने कार्यालय में गया तथा उसने तुरन्त बेल को फोन किया। बेल ने उसे (ईवान्स को) पकड़ने का वायदा किया।

गवर्नर पीछे को होकर बैठ गया तथा एक सिगरेट सुलगा ली। यह एक अत्यन्त सुन्दरता से बनाई गई योजना थी। किन्तु यह ईवान्स की लापरवाही थी कि वह प्रश्न-पत्र को पीछे छोड़ गया। इन संकेतों की सहायता से गवर्नर को ईवान्स को वापिस लाने की आशा थी। अधीक्षक कार्टर ने उसे सूचना दी कि मकलीअरी ने ईवान्स को ऐल्सफील्ड वे पर गाड़ी चलाते देखा था, किन्तु वह उसे हैडिंगटन के गोल-चक्कर पर नहीं पाया। अवश्य ही वह मुड़कर नगर में लौट आया होगा। गवर्नर ने कहा कि सम्भवतः वह न्यूबरी जाने के अपने मार्ग पर हो । उसने कार्टर से पूछा कि क्या वे मकलीअरी को सही सलामत अस्पताल पहुँचा आए थे।

कार्टर ने उत्तर दिया कि वह तब रैडक्लिफ में था। कुछ मिनट पश्चात, गवर्नर ने रैडक्लिफ में फोन किया तथा उस पादरी के विषय में पूछा जो वहाँ उनकी ऐम्बुलेन्स में ऐल्सफील्ड वे से आया था। गवर्नर को यह जानकर आघात लगा कि जब ऐम्बुलेन्स वहाँ पहुँची तो वह व्यक्ति गायब हो चुका था। चौथाई घण्टे के उपरान्त उन्होंने मकलीअरी को सुरक्षित बन्धे हुए तथा मुँह में कपड़ा ढूंसे हुए, अपने ब्रॉड स्ट्रीट के अध्ययन कक्ष में पाया। उसने कहा कि वह वहाँ प्रातः 8.15 से ही था, जब दो व्यक्तिमिलने आए थे।

पूरे अपरान्ह में न्यूबरी में पूछताछ का कोई परिणाम नहीं निकला। चाय के समय तक कारागार में प्रत्येक व्यक्ति को यह पता चल गया कि क्या घटित हुआ था। ईवान्स ने मकलीअरी का वेश धारण किया था तथा भीतर ही रहा था।

चिपिंग नार्टन के केन्द्र के गिर्द हलकी चहलकदमी के उपरान्त, ईवान्स गोल्डन लायन होटल में लौट आया। एक सुन्दर नया टोप उसके बालों को छुपाए हुए था। उसकी ठोड़ी खुजलाहट से दुख रही थी तथा लाल थी, उस दाढ़ी के कारण जो उसे प्लास्टर से चिपकानी पड़ी थी। उसने स्वागत-कक्ष कर्मचारी को कुछ निर्देश दिए, उसकी ओर मुस्कराया तथा अपने कमरे में चला गया। उसे अपने तंग बिस्तर पर गवर्नर को बैठे देखकर आघात लगा।

गवर्नर ने ईवान्स को बताया कि कुछ भी प्रयास करना व्यर्थ था। उसने उस स्थान के चारों ओर अपने व्यक्ति लगा रखे थे। स्त्रियाँ भी। ईवान्स हिला हुआ दिखाई दिया। उसने स्वीकार किया कि उस शुद्धि-पत्र ने उसका नाश कर दिया था। धीरे, अत्यन्त धीरे ईवान्स थोड़ा ढीला हुआ। वह योजना के विषय में बातें करने लगा। वे किसी भी होटल को नियत कर सकते थे। वास्तविक महत्त्वपूर्ण बात थी परीक्षा के समाप्त होने से थोड़ा-सा पहले ही फोन आना। वे कारागार के अधिकारियों को दो-एक मिनट के लिए अपने मार्ग से हटा सके।

शुद्धि-पत्र ने होटल का नाम तथा परीक्षा आरम्भ होने का बिल्कुल सही समय बताया। ईवान्स ने गवर्नर से पूछा कि उसने किस प्रकार जाना कि यह कौन-सा गोल्डन लायन था। गवर्नर ने कहा कि उसने भी वही ढंग प्रयोग किया था। अनुक्रमणिका संख्या 313; केन्द्र संख्या 271। छः अंकों वाला यह सन्दर्भ 313/271 व्यक्ति को चिपिंग नोर्टन के ठीक बीचोंबीच उतारता है।

गवर्नर ने फिर उससे उसके जर्मन भाषा के ज्ञान के विषय में पूछा तथा कैसे वह अपने सिर पर डालने के लिए इतना रक्त ले आया था। ईवीन्स ने व्याख्या की कि कैसे उन्होंने उस बवासीर वाले छोटे गोलाकार छल्ले को इसके लिए प्रयुक्त किया था। उन्होंने सुअर का रक्त प्रयोग किया था तथा इसको जमने (थक्के बनने) से रोकने के लिए 3.8 प्रतिशत ट्राईसोडियम साइट्रेट का प्रयोग किया। अनिच्छापूर्ण प्रशंसा से गवर्नर ने अपना सिर हिलाया। फिर चलते हुए सीढ़ियों से नीचे आए। ईवान्स ने कहा कि उसके कई मित्र थे यद्यपि उससे कोई भेंट करने नहीं आता था तथा न ही पत्र, उसका जर्मन पढ़ाने वाला शिक्षक तो सदा उसके पास था। गवर्नर ने कहा कि वह तो तकनीकी महाविद्यालय से था। ईवान्स को इस सब में आनन्द आता हुआ प्रतीत हो रहा था। उसने पूछा कि क्या उसने इस बात की जाँच की थी।

स्वागतकर्मी ने गवर्नर को बताया कि वैन बाहर थी। एक चुपचाप रहने वाले कारागार अधिकारी ने ईवान्स को हथकड़ी लगाई तथा पुनः पकड़ लिया। फिर दोनों व्यक्ति कारागार की वैन में पिछली सीट पर बैठ गए। ईवान्स ने कहा अगले सितम्बर से इटालियन भाषा की 0-लेवल कक्षाएँ आरम्भ हो रही थीं। गवर्नर ने कहा कि शायद तब वह उनके साथ न हो। ईवान्स ने इस पर विचार किया तथा सोचा कि वह वहाँ नहीं होगा।

जब कारागार की वैन चिपिंग नोर्टन से ऑक्सफोर्ड रोड की ओर दांयें मुड़ी, तो चुपचाप पुलिसकर्मी ने हथकड़ियाँ खोल दीं। वह चालक की ओर मुड़ा तथा उससे तेज चलने को कहा। चालक ने खुले स्काट लहजे में पूछा कि उन्हें किधर चलना चाहिए, तो ईवान्स ने न्यूबरी जाने का सुझाव दिया। अन्तिम सफलता ईवान्स की रही। (वह अपने विरोधियों को मूर्ख बनाने में सफल रहा।) एक बार फिर वह कारागार से बच निकला था।